कानपुर । समाजवादी पार्टी के वार्ड 71पार्षद लियाकत अली के द्वारा हाशमी तिराहा से होते हुए चमनगंज थाने तक रोड का निर्माण को लेकर सीसी रोड का शिलान्यास किया गया ।अतिथि के रूप में वार्ड नो 10 के पार्षद भोलू ने क्षेत्र के बुजुर्गों ने साथ मिलकर नारियल तोड़कर सीसी रोड का शिलान्यास किया । क्षेत्रवासियों ने लियाकत पार्षद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । पार्षद भोलू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विकास को बढ़ावा देते हैं विनाश को नहीं भाजपा सरकार जब से प्रदेश में आई है कमरतोड़ महंगाई है अखिलेश सरकार में विकास कार्यों की गंगा बही लेकिन भाजपा सरकार में सारे कार्य शूंन पड़े हैं। पार्षद लियाकत ने कहा कि क्षेत्र में कभी भी कोई समस्या हो क्षेत्रवासियों की परेशानी मेरी परेशानी है जिस जनता ने मुझको जिताया उनके कार्यों के लिए मैं सदैव तैयार हूं । इस अवसर पर वार्ड 71 पार्षद लियाकत अली, वार्ड 110 पार्षद मुरसलीन खान भोलू ,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,रियासत, पार्षद प्रतिनिधि सैयद शादाब अली,मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद अजहर,मोहम्मद हसीन,बिलाल कादरी,महफूज़ भारती, मोहम्मद रईस,अजीज अहमद,रईस डेरी,नसीम खान,नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply