कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश द्वारा कानपुर सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जनता के बीच समाजवादी पार्टी का आव्हान किया । नगर उपाध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र की सत्ता में भाजपा ने 6 साल पूरे कर लिए हैं,भाजपा सरकार ने गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में जो बड़ी-बड़ी घोषणा कि उन पर अमल नहीं हुआ दुनिया मैं भारत की जो शार्क शिवा भी अभी नहीं रही आंतरिक सुरक्षा में विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम में है देशवासियों को प्रति और विकास के दिखाएगा सपने चकनाचूर हो गए है वह लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने बताया कि भाजपा के पहले 5 साल के कार्यकाल में जनता ने नोटबंदी और जीएसटी में जनता लाइनों में लगा दी गई बैंक में जमा अपने पैसे भी अब आसानी से उसे मिलने वाले नहीं थे आवाहन बांटने में अजय शुक्ला,देवेन्द्र शर्मा, दीपक शुकला आदि लोंग रहे ।
Leave a Reply