कानपुर । फ़िल्म ‘बागबां’ में अमिताभ बच्चन द्वारा बोला गया डायलॉग ” मां-बाप मिल कर 6 बच्चे पाल लेते हैं लेकिन 6 बच्चे मिल कर बूढ़े मां-बाप को नही रख सकते” ये डायलॉग इन घटना को चरितार्थ करता हुआ दिख रहा है ।जिस माँ ने अपने 3 बेटों को पाला हो जिन को बोलना सिखाया हो आज वही बेटे गर्ज के बोल रहे हों वो नन्ही आँखे बड़ी हो कर उस मां को डरा रही हों दिन रात जग कर बेटो को पालन पोषण कर बड़ा किया और उनकी शादी की अब वही बच्चे अपनी माँ को वृद्धा आश्रम में रखने के लिए छोड़ देते है l दरसल वृद्धा आश्रम में रहने वाली वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अचानक लापता हो गई l लेकिन बात का खुलासा तब हुआ जब महिला के बच्चे अपनी माँ से मिलने के पहुचे l तो उन्हें पता चला कि वह 9 जनवरी 2018 से लापता है l यह सुनते ही उनके होश उड़ गए और वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों द्वारा उन्हें लगातार गुमराह किया गया l इससे नाराज परिजनों ने वृद्धा आश्रम में जमकर हंगामा किया l
नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित के ब्लाक किदवाई नगर में वृद्धा आश्रम सार्वजानिक शिक्षोन्न्यन संसथान है l कल्यानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली श्याम दुलारी (65) बीते साल से वृद्धा आश्रम में रह रही थी l श्याम दुलारी के तीन बेटे है धीरज गौतम ,अरविन्द गौतम ,राहुल गौतम तीनो की शादी हो चुकी है और अपने-अपने परिवार के साथ रहते है l लेकिन तीनो बेटो मे से कोई माँ को दो वक्त की रोटी खिलाने में असमर्थता जताई और बुजुर्ग माँ को वृद्धा आश्रम में रहने के लिए छोड़ दिया l
बीते 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन श्याम दुलारी का बड़ा बेटा धीरज पत्नी शशि के साथ वृद्धा आश्रम पहुचे थे l जब उन्होंने माँ से मिलने के लिए कहा वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों ने बताया कि वह तो यहाँ है नही बीते नौ जनवरी को वह बच्चो से मिलने की बात कह चली गई थी l यह सुनते ही उनके होश उड़ गए l
धीरज गौतम ने बताया कि वृद्धा आश्रम जब यह बात पता चली की माँ हम लोगो से मिलने के गई तो मैंने और सभी भाइयो से इस समबन्ध में बात की सभी ने बताया कि माँ घर आई ही नही l इसके बाद और सभी रिश्तेदारों से पूछा तो उन्होंने भी बताया कि वह नही आई है l इसके बाद मै दो दोबारा व्रद्दा आश्रम गया तो मुझे वहा से भगा दिया l इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी और लिखित तहरीर एसएसपी को भी l
धीरज ने बताया कि माँ को वृद्धा आश्रम में इस लिए भेजा था क्यों कि माँ की बहुओ से पटती नही थी l मै माँ सी हर माह मिलने के लिए आता था l कोई भी त्यौहार होता था तो उनको अपने साथ ले जाते थे और त्यौहार के बाद उन्हें छोड़ जाते थे l
वही वृद्धा आश्रम की केयर टेकर नीलेंद्र के मुताबिक श्याम दुलारी के रजिस्टर में सिग्नेचर है l जब बीते कई दिनों से कह रही थी की बच्चो की बहुत याद आ रही थी मुझे उनसे मिलने के लिए जाना है l 7 जनवरी को वह छत से कूद जाने की धमकी दे रही थी कि मुझे जाने दो वर्ना मै छत से कूद कर जान दे दूंगी l
एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा के मुताबिक वृद्धा आश्रम से एक बुजुर्ग महिला वृद्धा आश्रम से लापता हो गई है l उनके परिजनों ने तहरीर दी है इस सम्बन्ध में जाँच कर कार्यवाई की जाएगी और उनकी तलाश की जा रही है l
Leave a Reply