मो. नदीम
कानपुर 24 जनवरी 2018
पत्रकार संगठन आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहे श्री पुनीत निगम को आईरा का राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव घोषित किया गया है पद की घोषणा आईरा के राष्ट्रीय चेयरमैन व अध्यक्ष श्री तारिक जकी ने की है
पद की घोषणा सुनते ही आईरा के प्रदेश संगठन मंत्री मो0 नदीम के साथ सैकड़ो सदस्यो व पदाधिकारियो ने श्री पुनीत निगम को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया
बताना चाहेंगे आज से कुछ वर्ष पूर्व में पत्रकारों को शासन प्रशासन को सच का आईना दिखाना लोहे के चने चबाने के समान था हर कोई पत्रकारों की आवाज को दबाना चाहता था बड़े वाले भी कोई मौका नही चूकते थे प्रशासन को उचकाने का धीरे धीरे पत्रकारिता समाज को दिशा देने के बजाय भय में प्रवतित होने लगी ऐसी विकट स्थिति में भी कोई था जो पत्रकारों के हो रहे शोषण से विचलित हो रहा था हर सम्भव कोशिश में लगा था कैसे पत्रकारों को संगठित किया जाए कैसे इन्हें एक थागे में पिरोकर माला का रूप दिया जाए समय बीतता गया आखिकार इंतजार की घड़ियां एक दिन हुई खत्म तीतर बितर होकर भटक रहे पत्रकारो को एक थागे में पिरोकर माला का रूप मिल ही गया संगठित हुए पत्रकारों के समूह ने एक विशाल संगठन का रूप ले लिया जो आज आईरा के नाम से पूरे देश मे फैला हुआ है जो पत्रकारों की हर को लड़ने में सक्षम हो चुका है एक विशाल वृक्ष की तरह भुजाए फैलाए मानो कह रहा हो है कोई सुरमा जो मेरे सामने किसी भी पत्रकार का शोषण करके निकल जाए
पत्रकारों को संगठित करके एक परिवार का रूप देने का अदभुत कारनामा करने वाले व्यक्ति कोई और नही (आईरा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत निगम है जिन्हें आईरा राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक जकी की अध्यक्षता में आईरा का प्रमुख महासचिव घोषित किया गया है पद की घोषणा के बाद श्री पुनीत निगम ने अपने वक्तव्य में कहा कि आईरा से जुड़े सभी पत्रकार बन्धु मेरे परिवार के सदस्य की तरह है मेरे रहते मेरे परिवार की तरफ कोई आँख उठाकर भी नही देख सकता है आईरा पूरे देश मे फैला हुआ है अगर देश मे कही पर भी पत्रकारों का शोषण होगा तो मैं सदैव सहायता के लिए उसके साथ खड़ा रहूंगा ये मेरा दृढ़ संकल्प है श्री पुनीत निगम को पद मिलने की खुशी में सभी पदाधिकारियो व सदस्यो ने आईरा कार्यालय जाकर उनको फूल माला पहनाकर सम्मान किया पुनीत निगम ने सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया
सम्मान करने वालो में मंडल उपाध्यक्ष फैसल हयात,मंडल कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन सिद्दीकी, गोपाल गुप्ता अमित राजपूत,ध्रुव ओमर,जिलाअध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह,विकास अवस्थी निजामुद्दीन आशु खान, मनीष गुप्ता, ,संजय शर्मा,सूरज वर्मा विशाल तिवारी,अमित कश्यप शाहवेज आलम अशवनी,आरिफ खान, पप्पू यादव सैय्यद आतिफ आदि लोग मौजूद थे
Leave a Reply