पुलिस की लापरवाही के चलते संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वा प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
शाह मोहम्मद
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार पर जताया शोक वा ट्वीट कर कहा कि कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही अब सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा दे
वही अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली।
वही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है।
घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।
विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। खबरों के मुताबिक पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई एक नया गुंडाराज आया है।
इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू संजीत यादव के परिवार से मुलाकात करने के लिए कानपुर आ रहे थे समाचार लिखने तक पुलिस ने उन्हें रोक लिया था । वहीं अजय का कहना है कि
पुलिस की लापरवाही के चलते अपहरणकर्ताओं द्वारा संजीत यादव जी की हत्या कर दी गई । सीएम योगी ने इस घटना से नाराज हो कर बड़ी कार्रवाई की आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत 4 अधिकारी सस्पेंड कर दिए ।
Leave a Reply