फिल्म पद्मावत देखने के बहाने सिनेमा हॉल के अंदर लड़की से बलात्कार, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
तेलंगाना: सोशल मीडिया की दोस्ती का अंजाम इतना भयानक भी हो सकती है सोशल मीडिया से जालसाज़ी तो आम बात है । लेकिन सोशल मीडिया की दोस्ती किस हद तक नुकसान पहुँचा सकती है इस का उदहारण निजामों के शहर हैदराबाद के सिनेमा हॉल के में 19 साल की एक लड़की से बलात्कार का मामला देखने को मिला खबर के मुताबिक आरोपी से लड़की की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी.
पीड़ित महिला की दोस्ती 23 साल के कंदकतला भिक्षापति से दो महीने पहले फेसबुक पर हुई थी. दोनों ने सोमवार को प्रशांत थिएटर में फिल्म पद्मावत देखने का फैसला किया.
पुलिस के मुताबकि, ‘थिएटर में बहुत कम लोग मौजूद थे और उनके आस-पास कोई भी नहीं बैठा था. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया.’
पुलिस अफसर के मुताबिक पीड़ित लड़की के प्राइवट पार्ट में गंभीर चोटें आईं हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही थिएटर मालिके के ऊपर अनदेखी करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply