कानपुर । सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भाषण देने के मामले में फंसे डॉ० कफील खान की रिहाई व रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) हटाए जाने को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चल रहे हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण में विधायक व कानपुर की आवाम से हस्ताक्षर कराकर राज्यपाल से रिहाई की मांग की ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोआर्डिनेटर /प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड ने डा० कफील की रिहाई के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आंदोलनों में हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण में कानपुर छावनी विधानसभा के विधायक सोहिल अख्तर अंसारी से व सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की आवाम से हस्ताक्षर कराकर डॉ० कफील खान की रिहाई व रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) हटाने की मांग माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा है कि डॉ० कफील खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए भाषण को देशद्रोही करार देकर उनकों जेल में डाल दिया मानव सेवा करने वाले डाक्टर जेल में और अपराधी बेल पर है अपराध पर रोकथाम लगाने मे नाकाम सरकार ने सेवाभाव से कार्य करने वालों को निशाना बनाकर गिरफ्तार करना जेल में डालने की रणनीति बनाकर समाजसेवी, राजनैतिक दलों से जुड़े लोगो को गिरफ्तार कर परेशान कर रही है ।
हस्ताक्षर अभियान में इखलाक अहमद डेविड, विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी, फरीद अहमद, एज़ाज़ रशीद, शफाअत हुसैन, अब्बास अंसारी, अशरफ बाबू आदि लोग थे ।
Leave a Reply