कानपुर । अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की मीटिंग हुई जिस में कोंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा कुरबानी हजरत इब्राहीम की सुन्नत है इसे पग्म्बेरे इस्लाम ने भी किया है कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है क़ुरबानी करने वाले को अल्लाह जानवर के बाल बराबर नेकी देता है उसको जहन्नम से महफूज़ रखता है मौलाना अशरफी ने लोगो से अपील की है की क़ुरबानी का गोशत गरीबो मजदूरों मुहतजो में जरुर बांटे उन्हों ने लोगो को क़ुरबानी के बारे में सुझाव दिया की मास्क सेनेटाइज़र का प्रयोग करे सोसल डिस्टन्स बनाये रहें जो कमेटियां हिस्से वाली क़ुरबानी करा रही है वो भीड न लगने दे गोस्त को अच्छे से पन्नी में पैक क्र के दें की खून की बूँदें न टपके कचड़ा गंदगी हड्डी वगेरा नगर निगम के कंटेनर में ही डाले खुले में क़ुरबानी न करे परदे का खास इन्तेजाम करें खालें अगर न बिकें तो उन्हें दफ़न करें एक जानवर के सामने दुसरे को ना ज़बह करें क़ुरबानी के जानवर और उनके गोश्त की फोटो और क़ुरबानी के वक्त की विडियो न बनाये इस मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे हाफिज मिन्हाज कादरी हाफिज अरशद अशरफी युसूफ राजा कानपुरी मौलाना आजाद अशरफी मौलाना सोहैब मिस्बाही मौलाना कासीम अशरफी हाफिज नेयाज़ अशरफी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply