कानपुर । गौड़ ब्राह्मण युवामण्डल रजि.का श्रावणी उपाकर्म पर्व समारोह 58 वाँ वार्षिक श्रावणी उपाकर्म महोत्सव चावल मण्डी,चौक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर विधि विधान से सम्पन्न हुआ ।
पंचगव्य ( दूध दही घी गोबर गौमूत्र ) गाय का गोबर, गौमूत्र,दूध,दही,घी,को मिश्रित करके पंचगव्य पी कर पूजन का शुभारंभ किया गया ।
इसमे गणेश पञ्चाङ्ग,गंगा जी का पूजन,सप्त ऋषियों का पूजन,यज्ञोपवीत का वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन किया गया
संरक्षक पं.आनन्द कुमार गौड़ जी ने बताया कि हिन्दू त्योहारो में श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों का प्रमुख पर्व है इस पर्व पर अपने तेज बल को बढ़ाने के लिए इस पर्व पर यज्ञोपवीत शुद्ध करना चाहिए
इस कार्यक्रम में पं.आनन्द कुमार गौड़,पं.कृष्ण कुमार शर्मा, पं.आशीष गौड़,पं.श्रीश गौड़,पं.पवन गौड़,पं.यश शर्मा, पं.जालिम गौड़,पं.गिरधारी गौड़,पं.अंकित गौड़,पं.अनिल शर्मा,पं.नन्दू आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply