कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर महानगर जिलाध्यक्ष अशीष चौबे के नेतृत्व मे आर्य नगर विधानसभा प्रभारी प्रभात गहरवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में दिए गए फीस माफी के एलान को जनता के साथ धोखा करार दिया है । प्रभात गहरवार ने बताया कि जिस तरह प्रदेश के मुखिया शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हैं उससे प्रदेश सरकार की ताकत का अंदाजा साफ नजर आता है । उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ ने नोएडा समीक्षा के दौरान जो बयान दिए हैं कि हमने स्कूलों की को फीस नहीं वसूल करने का निर्देश दिया यह सरासर झूठ है।जबकि कोई स्कूल फीस नहीं छोड़ रहा है जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है । प्रभात गहरवार ने आगे कहा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जो हमने कह दिया उससे आगे हम कुछ नहीं कर सकते इससे यह बात साबित हो गई है कि प्रदेश में अब तक का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री है । जो लॉकडाउन में जनता की फीस नहीं माफ करा सकता उससे आगे क्या उम्मीद की जा सकती है इसी वजह से प्रदेश में जंगलराज कायम है जब मुख्यमंत्री कमजोर होता है तो इसी तरह अपराध बढ़ता है । उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं । उन्होंने कहा योगी सरकार अंग्रेज सरकार की तरह फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है,भाजपा सरकार का जनता की समस्या से ज्यादा शासन सत्ता में बने रहने पर ज्यादा ध्यान है।उन्होंने कहा जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।इस अवसर पर संजय नारंग, सुरेन्द महतो,राज कुमार हटी, मनीष,रवि,सोनू गहरवार,सत्यपाल अम्बेडकर,बउआ चौधरी रहे ।
Leave a Reply