कानपुर । सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर से मुलाकात कर उनको व्यापारी व वैश्य समाज की सुरक्षा से सम्बंधित माँगपत्र सौंपा और अपराध पर लगाम कसने की मांग की । सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी व वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन की सोचने लगा है । अगर अपराध पर अंकुश जल्दी नहीं लगा तो कानपुर औद्योगिक राजधानी की जगह अपराध राजधानी बन जाएगा और व्यापारी कानपुर से पलायन की सोचने लगेगा । अभिमन्यु ने कहा कि कानपुर दक्षिण में अपराध की ताबड़तोड़ घटनाओं से भय और आतंक का माहौल है । संजीत पाल की घटना ने तो झकझोर दिया ।पुलिस के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी पैसा भी गया और जान भी । अपहरण, लूट,हत्या,साइबर फ्रॉड अब आम है जिसकी वजह से व्यापारी दुकान या फैक्टरी जाने में या खोलने में डरता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन खुलने के बावजूद व्यापारी,दुकानदार व उद्यमी अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए डरे हुए हैं इसलिए व्यापार आधा अधूरा चल रहा है । व्यापारियों ने एसपी से कहा की त्यौहार के वक़्त अपराध पे लगाम लगाने के लिए ज़्यादा ध्यान की ज़रूरत है क्योंकि इस वक़्त नकदी का चलन ज़्यादा होता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर दक्षिण में अपराध से व्यापारी और वैश्य समाज आतंकित है । लॉकडाउन से परेशान व्यापारी अपराध के डर से निकलने से भी डर रहा है । अपहरण,हत्या व लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से कानपुर में दहशत का माहौल है । साइबर क्राइम,माल लेकर पैसा हड़पने,चेन स्नैचिंग की शिकायत पर पुलिस विशेष ध्यान दे ।इस मामलों में व्यापारियों को सबसे ज़्यादा संरक्षण की ज़रूरत है।मास्क व हेलमेट चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है । यातायात व्यवस्था में व्यापारी समाज पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करता है बस पुलिस को मानवीय आचरण रखने की ज़रूरत है । यातायात चेकिंग निष्पक्ष हो और मास्क हेलमेट से ज़्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो इस बात की मांग की गई । मोबाइल पे गाड़ी के कागज़ होने पर चेकिंग में उत्पीड़न न किया जाए व जब तक आरटीओ आरसी व नंबर प्लेट न देदे तब तक आरटीओ की रसीद को ही मान्यता मिले और वाहनचालक को परेशान न किया जाए इस बात की भी मांग की गई । त्यौहार के वक़्त बाज़ारों में गश्त ज़्यादा करवाने विशेषकर घुड़सवार पुलिस की ज़्यादा गश्त की मांग भी रखी गई । वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की त्यौहार और चुनाव के वक़्त नकदी की चेकिंग ऐसी न हो कि व्यापारी बैंक जाने में भी डरे । नकली पुलिस बनकर लोगों की चेकिंग कर लूटने के अपराध पे अंकुश लगाने के उपाय भी खोजे जाएं । संजय बिस्वारी ने मांग रखी की शराब ठेकों के बाहर पुलिस ज़्यादा तैनात की जाये ताकि महिलाएं,बच्चे बाजार व कोचिंग जाते वक्त सुरक्षित महसूस करें । साथ ही महिला कॉलेज व स्कूलों के बाहर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हों । एसपी ने सभी मुद्दों पर कार्यवाही का भरोसा दिया।साथ ही यातायात सुरक्षा अभियान में सहयोग का भी आश्वासन दिया । इस मौके पे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,वैश्य महसंगठन के कानपुर नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि थे ।
Leave a Reply