कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से भ्रष्टाचार,महगाई,बेरोजगारी,खराब कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ के खिलाफ अर्थी निकाल कर अपना बिरोध प्रकट किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की भाजपा सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,महगाई बढ़ी है,प्रदेश में अपराधी माफीया का राज कायम है । अस्पतालों में कोविट 19 का खौफ दीखाकर अन्य बिमारियो का इलाज के लिये ओ पी डी बन्द कर दी गयी है । प्रदेश की जनता त्रस्त है पीडितों की फरीयाद कोई सुनने वाला नही है । खुद भाजपा के कई विधायक व नेता सरकार की असफलता की आवाज उठा चुके हैं । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकार नहीं संभल रही है वेरोजगारी के कारण जनता भुखमरी की शिकार है । आत्महत्या की घटनाये बढ़ी है । आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,पवन राने,प्रेम कुमार तिवारी, पुष्पेन्द सिंह,बबिता कटियार,राजकुमार रहे ।
Leave a Reply