कानपुर । भारत सरकार द्वारा 8 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त अभियान के तहत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में “गंदगी मुक्त मेरा गांव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया । पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि गंदगी मुक्त अभियान के अंतर्गत लोगों का गांव को स्वच्छ और गंदगी से मुक्त बनाने में योगदान देना है । गांव में प्रधान /सरपंच के माध्यम से गांव की गंदगी मुक्त कराना है। गांव का कूड़ा करकट सड़क पर नहीं फेंकना है उसके लिए एक निश्चित स्थान पर ही डालना है और डस्टबिन में डालना है । भारत सरकार द्वारा शौचालय अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसका पूरा फायदा गांव के लोगों को मिल रहा है । गांव में अब कोई कच्ची सड़क नहीं है खरंजा या टाइल्स की व्यवस्था है । गांव में नालियों की पर्याप्त व्यवस्था है,जिससे बारिश का पानी जमा न हो और कीचड़ न फैले । भले ही गांव में नगर पालिका जैसी संस्थान नहीं है, लेकिन प्रधानों के प्रयास से गांव में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं । अब गांव की प्रगति हेतु चौपाल/ पंचायत घर की व्यवस्था हैं । जहां गांव निवासी प्रधान और सदस्य आपस में विचार विमर्श करते हैं।गांव को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है,वह सड़कों ,खरंजा तथा नाली की बराबर सफाई किया करते हैं। इसलिए अब गांव गंदगी मुक्त होने लगे हैं ।
Leave a Reply