कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के चौथे दिन तलाक महल रहमानी मार्केट चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, युवाओं, दोनों समुदायों के लोगों को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का चौथा दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। हाशमी ने नफरत फैलाने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से नफरत फैलाने वाले प्रेरणा लें जैसे स्वतंत्रता वीरों मे एकता थी आज देश को उसी एकता और भाईचारे की जरूरत है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाश्मी,सैफी अन्सारी,मोहम्मद शारिक मंत्री,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,मोहम्मद इरफान,सलमान अली,मोहम्मद अली,मोहम्मद आकिब, शारिक सोलंकी,शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद ईशान, मोहम्मद सुफियान,जफर अहमद,इमरान खान,तारिक़ भाई, फय्याज अहमद,हमजा टेलीकॉम,रूमी अंसारी,बल्लू अंसारी, मुनीश,इमरान खान,कुकी आदि थे ।
Leave a Reply