बारवा । फालना पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण व सम्मान कार्यक्रम पुलिस सहायता संगठन के नेतृत्व में किया गया । थानाधिकारी अशोक सिंह चारण ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन दाता है हमें प्राणवायु ऑक्सीजन इन्हीं से मिलती है उन्होंने अपने स्टॉफ़ कर्मियों से एक एक वृक्ष लगाने का निवेदन किया एवं उसकी सार संभाल नियमित रूप से करें । इसी के साथ पुलिस थाना फालना में व्रक्ष लगाए गए साथ ही पुलिस सहायता संगठन फालना के अध्यक्ष कर्मवीर मेवाड़ा ने भी अपने संबोधन में बताया कि पेड़ धरती का श्रृंगार है एवं इसमें पर्यावरण शुद्ध होता है सभी को हर वर्ष अथवा जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं इसी के साथ सम्मान कार्यक्रम में पुलिस सहायता संगठन के बैनर तले फालना थानाधिकारी अशोक सिंह चारण के अच्छे कार्य को देखते हुए उनके काम को फालना नगरवासियों ने बहुत सराहना की जिसमे कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र दिया गया और साथ ही थानाधिकारी द्वारा संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का भी नियुक्ति पत्र व आईं कार्ड देकर पदाधिकारीयो का भी स्वागत किया गया। थानाधिकारी ने सभी को नेक व सही न्याय का साथ देने की सलाह दी ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में पुलिस सहायता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रितेश अग्रवाल, अमित मेहता,प्रभु बंजारा, सुजाराम चौधरी, विशाल मीणा,जितेंद्र कलावंत,अमन सागर, साहिल जैन , किशोर पंवार, सुरेश राजपुरोहित , दूदा राम , सुनील मेवाड़ा व पुलिस स्टाफ से हंसराज , प्रमोद सिंह, दलपत सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे संगठन के पदाधिकारियों ने थानाधिकारी के कार्य की सराहना कि व सभी को धन्यवाद दिया ।
Leave a Reply