कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज आयु सीमा शिथिलता, नियमावली संशोधन, विनियमितिकरण, सम्पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर सरसैया घाट में जल सत्याग्रह शुरू किया और मुख्यमंत्री से मांगो को पुरा कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल सत्याग्रह रूकवाने की मांग की ।
एसोसिएशन के जिला मंत्री मनोज तिवारी ने कहा की एक वर्ष से सीजनल अनुसेवको की आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली शासन के राजस्व अनुभाग 7 में लम्बित है जबकी 15 दिन में आयु सीमा शिथिलता मिल जानी चाहिए।जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बाजपेयी ने कहा की सीजनल अमीनो का शासनादेश के अनुसार स्वीकृत पदों के सापेक्ष विनियमितिकरण हो जाना चाहिए था । स्वीकृत पदों के सापेक्ष 65 पद अमीनो के बनते हैं 47 अमीन विनियमितिकरण के लिये शेष है । इसके बावजूद पिछले चार वर्षो से विनियमितिकरण नहीं किया गया । जबकी प्रति वर्ष जुलाई माह में विनियमितिकरण करने का आदेश नियमावली में है।मनोज तिवारी व प्रवीण बाजपेयी ने मुख्यमंत्री से मांगो को पुरा कर प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का जल समाधी कार्यक्रम रुकवाने की मांग किया है।जल सत्याग्रह करने वालो में संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,प्रवीण बाजपेयी,जगजीवन,राम चन्द्र शर्मा,सतेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
Leave a Reply