कानपुर । गुरुद्वारा बाबा नामदेव किदवई नगर में संस्थापक नीतू सिंह के नेतृत्व में गुरु साहिब की अरदास कर याद किए देश बंटवारे के लम्हे । नीतू सरदार ने कहा कि पंजाबी अकेडमी उत्तर प्रदेश का सिख समाज द्वारा देश बंटवारे के समय 1947 में सिख समाज के गुरुओं के जन्म व धार्मिक स्थलों जो कि पाकिस्तान प्रांत में रह गए थे जिसके लिए गुरु नानक नाम लेवा श्रद्धालु अपनी अरदास में नित्य प्रति उन धार्मिक स्थलों की सेवा संभाल का दान हमेशा अकाल पुरुष मांगता रहा आज भी गुरुद्वारा साहिब के प्रार्थना अरदास कर सरबत के भले के साथ इन स्थानों की सेवा संभाल के लिए याचना की गई देश के प्रधानमंत्री मोदी से इस कार्य के द्वारा हिंदू मुस्लिम ईसाई की एकता अखंडता के रूप में जोड़ते हुए उचित कदम उठाने का आह्वान किया गया है । इस अवसर पर गुरविंदर सिंह विक्की अशोक अरोड़ा अर्जित सिंह छाबड़ा सरदार नीतू सिंह आदि लोग रहे ।
Leave a Reply