कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायन दीक्षित को अपनी याचिका को स्वीकार करने के लिए आभार दिया । साथ ही साथ,उनसे यह आग्रह भी किया कि इस याचिका पर प्रभावी कार्रवाई और अपनी सकारात्मक टिप्पणी लगाकर के जनहित में आवास विकास वाली अति व्यस्त रहने वाली इस सड़क को,बनवाने की कृपा करें । इस सड़क के कारण से लगभग 01 लाख लोग प्रभावित होते हैं । विधायक ने उन्हें बताया कि आवास विकास,पिछले 15 वर्षों में भी,इस सड़क को नहीं बनवा पाई । विगत 15 वर्षों में बसपा और सपा की भी सरकार रही । पर किसी भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया और आज सड़क जानलेवा गड्ढों के रूप में परिवर्तित हो गई है । विधायक ने उन्हें बताया कि मैं तो केवल, 08-09 महीने का ही मात्र अभी विधायक हूं । हालांकि मेरी विधानसभा क्षेत्र का 15 से 20% भाग ही,इसमें आता है ।परंतु कानपुर के नगर वासियों के हित में यह सड़क अति आवश्यक है । जिसको अगर हम “खूनी सड़क” कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । विधायक ने कहा कि,मैंने खूनी सड़क जैसे शब्द का प्रयोग,उस सड़क की गंभीरता का संदेश देने हेतु किया है । अध्यक्ष ने इस पर त्वरित और संवैधानिक व्यवस्था देने का आश्वासन दिया । और कहा कि मैं विशेष रूप से इसे देखूंगा । यह याचिका,अब विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष आएगी । मैं इस पर,आवश्यक संवैधानिक निर्देश,जारी करूंगा ।
Leave a Reply