कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कन्नौज दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में बताया की अपराध,इंसेक्टर राज और नोटबन्दी,जीएसटी, लौकडाउन के नकारात्मक प्रभाव से कन्नौज समेत पूरे प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है । सरकार की गलत नीतियों की वजह से कन्नौज की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है । लौकडाउन की वजह से कन्नौज का छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी । कन्नौज को जितना अखिलेश यादव की सरकार ने बढ़ाया था उसकी तुलना में मौजूदा सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नहीं किया । सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । इत्र सुगंध,उद्योग,सैनिटाइजर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग(आलू),कृषि आधारित उद्योग,सूती वस्त्र, लकड़ी,लकड़ी आधारित फ़र्नीचर,रसायन,रसायन आधारित,
इन्जीनियरिंग इकाइयां,मरम्मत एवं सर्विसिंग आदि में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की ये सरकार नज़रअंदा । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि से पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान आयोजित कर अभी से 2022 चुनाव के किये अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । अभियान का शुभारंभ कन्नौज से किया जाएगा । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को व्यापारियों व दुकानदारों के बीच बताने व उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे । 2022 में व्यापारी और दुकानदार पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । भाजपा सरकार नफरत की राजनीति में उलझाना चाहती है जबकि प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी विकास व अपराध मुक्त माहौल चाहता है जो उसे मिल नहीं रहा । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने कन्नौज जिलाध्यक्ष मो साजिद खान की संस्तुति पर जिला कार्यकारिणीं की भी घोषणा की । साजिद खान के नेतृत्व में व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया । सपा के वरिष्ठ नेता मो नाज़िम खान,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव सहज प्रीत सिंह,इत्र उद्योग से मो आलम,सशिमा सिंह,बबली दोहरे, श्यामसुंदर यादव, रामु यादव,डॉ0 जैकी,मुजजीबुर रहमान,नूर आलम, जावेद खान,शाहिर खान आदि थे।
Leave a Reply