कानपुर – कल अलीगढ़ मे जो वाक्या पेश आया उसके खिलाफ आज दादा मियां चौराहे पर संस्था मुस्लिम वैल्फेयर ऐसोसिएशन द्वारा एक विरोध प्रदशन किया गया जिसमे संस्था के लोगो ने यूपी सरकार मुर्दाबाद, अलीगढ़ पुलिस मुर्दाबाद, हिन्दु युवा वाहिनी मुर्दाबाद के नारे लगायेI संस्था के सह-अध्यछ मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती ने कहा की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे जो वाक्या हुआ है उसकी हम सख्त मज़म्मत करते है और अपने शदीद ग़मो गुस्से का इज़हार करते है और इस बात की दावत ए फिक्र देते है की हिन्दुस्तान में अब तालीमी इदारे भी फिरकापरस्त और फासिद ताकतो की ज़द में आ चुके है हमारी यूनिवर्सिटी के दाखिली निज़ाम मे भी दख्लअंदाज़ी होना शुरु हो रही है क़ौम के बावकार कायदीन की तौहीन और उनसे गुस्ताखी की जा रही है हम सब मुत्तहिद हो जायें और खुद को इल्मी और माशी तौर पर मज़बूत करे और मुल्क को तोड़ने वाली मुल्क की अमनो शान्ति को मन्फी तौर से मुतासिर करने वाली ताकतो का मुकाबला करे हमको संजीदा और सेकुलर बिराद्रान ए वतन से भी अपील करना चाहिये के इन साम्प्रदायिक और फसादी ताकतो के हौसलो को जितना हो सके पस्त करने के लिये धर्मनिरपेक्ष बलों का साथ दे
बरकाती ने आगे कहा की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 10 -15 सालो में खुली हुई दर्सगाह का नाम नहीं है के सस्ते और लफन्गे राजनेता इसको सियासत का निशाना बना लेंगे ये मादरी इल्मी हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहज़ीब का एक रोशन निशान है ये हिंदुस्तानी मुसलमानो की इल्मी कयादत का मरकज़ है जाहिल, कमज़र्फ और बे’इमान लोग इतनी अासानी से सर सैयद अहमद खां के रोशन किये हुये इस चिराग़ को बुझा ना पायेंगे अज़ीज़ो ये वक्त अाज़माइश का है हम सबको फहमो तकब्बुर के साथ अपनी शिनाख्त को कायम रखना है इंशाअल्लाह हक ही को फतह होगी क्यूकी बातिल तो अाता ही जाने को हैI इसके बाद उपस्थित लोगो ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ज़िंदाबाद के नारे लगायेI
मुख्य रूप से वासिक बेग बरकाती, अयाज़ काज़ी, शाहरूख खान, युसूफ कादरी, सलमान बेग, अदनान अहमद, अब्दुल, अरबाज़, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, वामिक बेग, रईस, रूमान आदि लोग मौजूद रहै I
Leave a Reply