कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देते हुए जिएसटीआर 4,6,7,8,आईटीसी 4 की फाइलिंग अवधि 31 अगस्त से 6 माह आगे बढ़ाने की मांग की साथ ही ब्याज रहित मोराटोरियम(किश्त/ईएमआई जमा करने की छूट)भी 6 माह बढ़ाने की मांग रखी।सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जटिल जीएसटी से पहले से ही पीड़ित व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी लौकडाउन की वजह से कोमा में चला गया है । भाजपा की सरकार से कर्ज़े के अलावा कोई सीधी मदद नहीं मिली । न भाजपा सरकार ने बिजली बिल,न टैक्स न अन्य खर्चों में कोई छूट दी।कोरोना महामारी से डर कर बमुश्किल दुकान खोल रहे हैं और उसमें भी कोरोना की वजह से ग्राहक आ नहीं रहे।ये स्तिथि तब तक बनी रहेगी जब तक कोरोना का सटीक इलाज नहीं मिल जाता।इस लौकडाउन में व्यापारियों,दुकानदारों,उद्यमियों, किसानों,मजदूरों का हाल भयावह रहा है।किसी ने गहने बेचे,किसी ने दुकान,किसी ने खेत,किसी ने घर बेचकर कैसे भी अपना जीवन यापन किया है।अब ऐसे में अचानक जिएसटीआर 4,6,7,8,आईटीसी 4 की फाइलिंग की वजह से टैक्स,फीस,पेनाल्टी का बोझ और साथ ही मोराटोरियम की सुविधा खत्म करके भारीभरकम किश्त चुकाने का बोझ तो देश के व्यापारियों, दुकानदारों,उद्यमियों,मज़दूरों,नौकरीपेशा, किसानों पर वज्र जैसी मार लाएगा । इन हालातों में जब भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 लाख तक पहुंच चुकी हो,उस वाकर ये बोझ देश को देना भाजपा सरकार की क्रूरता ही कहलाएगी।महंगाई से आम लोगों का जीना दुर्भर है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की सरकार मोराटोरियम की सुविधा कम से कम 6 माह और बढ़ाने के साथ जिएसटीआर व आईटीसी रिटर्न दाखिल करने की अवधि भी 6 माह तक बढ़ाए।साथ ही कानपुर को गढ्ढेदार सड़कों व जर्जर भवनों से निजात दिलवाने की मांग प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने रखी । जितेंद्र जायसवाल ने प्रशासन के संवेदनहीन रवैये के खिलाफ आक्रोश जताया।जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि अगर 31 अगस्त तक कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हुई तो 1 सितम्बर से व्यापारी गढ्ढों पर बैठ के व्यापार करेगा।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल, पारस गुप्ता,अश्वनी निगम, सहजप्रीत सिंह,जीतू कैंथल,दीपू श्रीवास्तव,मानस सचान, आज़ाद खान,इंद्र कुमार कुशवाहा, आमिर खान,समीर खान, रेहान खान,संतोष कुमार आदि थे।
Leave a Reply