कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी अपहरण मृतक के परिवार से की मुलाकात आश्वासन दिया कि जल्दी होगा इंसाफ । पुलिस अधिकारियों से एवं पूरे घटनाक्रम पर परिवार वालों से भी बातचीत के माध्यम से पूरी जानकारी करके, पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर,वर्तमान परिस्थिति अनुसार उस परिवार को न्याय मिले,इस दिशा में कानपुर के डीआईजी एवं एसपी साउथ से भी बातचीत करके अवगत कराया कि परिजनों के साथ कितनी लापरवाही हो रही आगे भी इनकी मदद के लिए हम सब पार्टी कार्यकर्ता इनके साथ हैं ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने संजीत के माता पिता बहन से कहा कि राजनीति करने वालों से बचने की भी जरूरत है।
तत्पश्चात संबंधित जानकारी डी0 आई0जीकानपुर को दी। तथा इस केस के बारे में,आज सुबह तक की,प्रगति रिपोर्ट भी पूछी। डीआईजी से स्पष्ट रूप से कहा कि, सर्वप्रथम संजीव यादव की बरामद का ही लक्ष्य हो। डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि, इस बरसात के समय में भी,पानी से, घटती-बढ़ती नदी के बाद भी, बिना समय गवाएं, हम लगातार,इसको शॉर्ट आउट करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं । और साथ ही साथ,समयबद्ध,अन्य पहलुओं पर भी,जांच कर रहे हैं ।
पीड़ित परिवार के घर जाने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं नगर पार्षद दीपक सिंह एवं पार्षद देवेंद्र द्विवेदी, सुमित पावा,और जिला मंत्री विनय पटेल,अनुपम मिश्रा तथा दीपा द्विवेदी एवं बृजेश मिश्रा तथा रामजी श्रीवास्तव,राजे त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से थे ।
–
Leave a Reply