कानपुर । समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में फेथफुलगंज,मीरपुर कैंट मे मोहर्रम की 7वीं तारीख को कर्बला के शहीदों की याद में मासूम बच्चों मे शर्बत और दूध का वितरण किया ।
सपा नेत्री उज़मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि मोहर्रम माह इस्लाम धर्म में कुर्बानी वाला महिना है । इस माह में आज के दिन से कर्बला के मैदान मे पानी बन्द कर दिया गया था और नवासे रसूल व उनके परिवार को यातनाएं दी गई और शहीद कर दिया गया । कर्बला वालों की याद में आज मासूम बच्चों को दूध व शर्बत का वितरण किया गया । एवं आवाहन पत्र वितरण कर अखिलेश के कार्यों को गिनाया । प्रदेश महिला सभा सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में लाल बंगला,छावनी क्षेत्र में अखिलेश सरकार में किए गए कार्यों का पत्र वितरक किया गया । जानकारी देते हुए सपा प्रदेश महिला सभा सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि लाल बंगला और छावनी क्षेत्र में सपा सरकार में अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए कार्यों का पत्र वितरक आम जनता में बाटा गया । जिसे में बताया गया कि किस प्रकार से नवीन मार्केट को आधुनिक स्वरुप दिया गया शहर में क्रिस्टल पार्किंग मल्टी लेवल कार पार्किंग का तोहफा दिया गया । छात्र छात्राओं को लैपटॉप दिए गए जिसे आज वह छात्र-छात्राएं आधुनिक युग की शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । जहां आज उत्तर प्रदेश की सरकार अखिलेश सरकार में किए गए कार्यों के आजतक फीता काट रहे हैं । आम जनता भी समझ चुकी है कि यह सरकार सिर्फ जुमले बाजी की है । 2022 में आम जनता वोट की चोट करके रख ले सरकार को पूर्ण बहुमत से लाने का मन बना चुकी है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी, कवल जीत,शबाना परवीन,फ़ैज़ इक़बाल,इमरान,फेज़,बिलाल समीर खान,ऋषि पाल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply