कानपुर । केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान नीट/जेईई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं को करवाने के विरुद्ध आज समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व अभिभावकों ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया।ज्ञापन में कहा गया की कोरोना महामारी भारत मे विक्राल रूप ले चुकी है।33 लाख संक्रमित निकल चुके, व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा बाहर केवल रोज़गार व आमदनी जारी रखने के लिए निकल रहे हैं।पर बुज़ुर्ग व बच्चे नहीं निकल रहे । पर बेहद दुख की बात है की भारत सरकार ने इस महामारी के दौरान भी NEET/JEE जैसी परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।इससे भयंकर महामारी फैलने का संदेह है।साथ ही गरीब या कमज़ोर वर्ग के छात्रों को सामान अवसर भी नहीं मिलेगा क्योंकि यातायात के साधन से लेकर कई समस्याएं उनके साथ हैं। संकट काल में नीट-जेईई परीक्षाएं कराना लाखों की जिन्दगी से खिलवाड़ होगा।परीक्षार्थी महामारी के भय और असुविधा के कारण पूरी एकाग्रता से परीक्षा दे ही नहीं पाएंगे।दुविधाग्रस्त स्थिति में प्रतियोगिता संचालित कराना अन्याय है। कोरोना व बाढ़ में जबकि बस, ट्रेन बाधित है तो बच्चे दूर-दूर से कैसे परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे? गरीब ग्रामीण ही नहीं बल्कि वे मां-बाप भी पैसा कहां से लाएंगे जिनका रोजगार बाढ़ व कोरोना में छिन गया है ।
अगर भाजपा गम्भीर हालात में परीक्षा कराने के हठ पर अड़ी है तो उसे परीक्षार्थियों के आने-जाने खाने-पीने व ठहरने का वैसा ही प्रबन्ध करना चाहिए जैसा वे विधायकों की खरीद फरोख्त के समय करती है। भाजपा का यह कथन हास्यास्पद है कि जब दूसरे कामों के लिए लोग घर से निकल रहे है तो वह परीक्षा क्यों नहीं दे सकते?इस वक़्त परीक्षाएं करवाना संविधान की धारा 19 समेत मौलिक अधिकार का हनन है।JEE, NEET की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख़ से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज़ शुरू होंगी. जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है?ज्ञापन में आग्रह किया गया कि बच्चों के भविष्य के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर इन परिक्षाओं को स्थगित किया जाए । ये सब अभिभावकों की प्रार्थना है ।अभिमन्यु गुप्ता के साथ विनय कुमार,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया, अश्वनी निगम,आयुष यादव,लवी खान,आकिब खान,मो इम्माउद्दीन,मानस सचान,हरिओम शर्मा,अरबाज खान आदि थे ।
Leave a Reply