कानपुर । विगत 5 महीनों से कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन ने सभी परिवार की कमर तोड़ दी है । निरंतर बाजारों,कारखानो,दुकानों की बंदी से आय के साधन नहीं बचे हैं । जिससे देश के नागरिकों के सामने रोजी के साथ दो जून की रोटी की समस्या खड़ी हो गईं है । बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर समाजवादी युवा मोर्चा ने सरकार की नीतियों खिलाफ नारेबाजी कर सांकेतिक फांसी लगाकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर समाजवादी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कोई भी मदद नहीं की जा रही है । जिससे सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है । अब तो रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदना भी उनके लिए दुर्लभ हो रहा है । एक तरफ महंगाई चरम पर है पेट्रोल-डीजल घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का दुकान का किराया घर का किराया कर्मचारियों की तनख्वाह ईएमआई देने में भी मुश्किल हो रही है । वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों की निरंतर फीस भरने की मांग कोढ़ मे खाज का काम कर रही है । अभिभावक पहले भी स्कूल की फीस अपना पेट काटकर भरते रहे हैं । परंतु इस विपत्ति की घड़ी में स्कूल वालों ने अभिभावकों से मुंह मोड़ लिया है और निरंतर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं । और ऑनलाइन पढ़ाई व स्कूल से नाम काटने की धमकी देकर अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं । इस ओर भाजपा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है । इन समस्याओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने के लिए सांकेतिक फासी का निर्णय लिया है । जिस प्रकार आज अर्थवयवस्था जीडीपी -23•9 पर है । रोजगार खत्म हो गए हैं निरंतर न्यूज़ पेपर और टीवी के माध्यम से देखा जा रहा है कि लोग आत्महत्या कर रहे हैं परंतु सरकार इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है । इसलिए आज इसका आयोजन किया गया जिससे कि सोती हुई सरकार जाग सके । सांकेतिक फांसी में मुख्य रूप से समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी हसन सोलंकी रूपेश कुमार गौरव नारंग आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply