कानपुर । कर्नलगंज पुलिस ने कब्रिस्तान में गांजा बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार रविंद्र पुत्र स्व0 राम आसरे बिसाती तकिया में गांजा बेच रहा था ।जिसकी सूचना पुलिस कर्मियों को होने पर चौकी प्रभारी रामशरण मौर्य ने अपने हमराही लुकमान अली व मुनीष कुमार के साथ दबिश देकर उस को धर दबोचा । थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर कानपुर नगर के थानो के अलावा लखनऊ से भी मादक पदार्थ बेचने के कई मुकदमे दर्ज हैं ।
Leave a Reply