कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई ने अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया व व्यापारियों की समस्याओं पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया । जितेंद्र जायसवाल ने कहा की 2022 विधान सभा चुनाव को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 23 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के व्यापारियों,उद्यमियों और दुकानदारों को सपा के पक्ष में जोड़ने की अहम ज़िम्मेदारी व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता को देकर कानपुर के व्यापारियों पर जो भरोसा दिखाया है उस भरोसे पर खरा उतरने का काम किया जाएगा । कानपुर के व्यापारियों में विशेष हर्ष है और काफी संख्या में मौजूद व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया । लाटूश रोड में आयोजित स्वागत व संगोष्ठी कार्यक्रम में सबने जीएसटी,लॉकडाउन और उसके बाद सरकार की नीतियों को प्रदेश के व्यापारियों के लिए नुकसानदायक बताते हुए विरोध का ऐलान भी किया । इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सपा व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन, एफडीआई,ई व्यापार,इंस्पेक्टर राज,व्यापारियों से बढ़ते अपराध,महंगी बिजली,महँगे पेट्रोल डीजल,व्यापारी विरोधी टैक्स प्रणाली,चमड़ा उद्योग बंदी से उत्तर प्रदेश का व्यापारी भयंकर पीड़ित है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के छोटे व्यापारियों,दुकानदारों,उद्यमियों को नोटबन्दी,जीएसटी,एफडीआई ने पहले ही बर्बाद कर दिया था और अब बिना सोचे समझे लागू किये गए लौकडाउन ने तो आग में घी का काम किया । जीएसटी लागू होने के साथ ही जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व देश भर के व्यापार मंडलों,व्यापारिक संगठनों और आर्थिक विश्लेषकों-लेखकों ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए इसे छोटे कारोबारियों,कारखानेदारों,दुकानदारों के लिए विनाशकारी बताया तो सरकार के समर्थकों ने विरोध करने वालों को टैक्स चोर,बेईमान और न जाने क्या क्या घोषित करके सरकार ने अपनी तानाशाही उजागर की । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की भाजपा सरकार ने देश विशेषकर उत्तर प्रदेश के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों,उद्यमियों को कुछ पूँजीपतियों और विदेशी ऑनलाइन कंपनियों को फाएदा पहुंचाने की नीयत से बर्बाद किया।नोटबन्दी के दौरान केवल ऑनलाइन पेमेंट को माध्यम बनाया गया जिससे सबसे ज़्यादा बड़ी कंपनियां व विदेशी कंपनियां फायदे में रहीं।नोटबन्दी ने व्यापारी,किसान,मज़दूर को सड़क पे ला दिया।लंबी लंबी लाइन और कई मौतों ने नोटबन्दी को दर्दनाक बनाया।लोग रोटी दवा तक कि किल्लत झेलने को मजबूर हुए । मोदी जी ने वादा किया था की काला धन आएगा,आतंकवाद खत्म होगा पर उल्ट आतंकवाद बढ़ गया । चीन जैसे दुश्मन मुल्क मज़बूत हुए । वहीं जो नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता सत्ता में आने से पहले जीएसटी का विरोध करते थे उन्होंने ही सबसे जटिल,सबसे अव्यवहारिक,सबसे उत्पीड़नशील,इंस्पेक्टर राज और महंगाई को बढ़ावा देने वाली जीएसटी लागू करके देश के छोटे व्यापारी व दुकानदारों को खत्म कर दिया । सरकार अब झूठे फर्जी आंकड़े दे रही है । कोई व्यापारी दुकानदार जीएसटी से खुश नहीं है । सब भाजपा सरकार को कोसते हैं । व्यापारी संकट में है एफडीआई का विरोध करने वाली भाजपा सरकार ने ही शत प्रतिशत एफडीआई लागू करके स्वदेशी की विचारधारा को दरकिनार कर खुदरा व्यापारियों के स्वाभिमान और सुरक्षा को ही ध्वस्त किया।इंसेक्टर राज,भ्रष्टाचार,अपराध अब चरम पे है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अकेले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार नोटबन्दी, जीएसटी ,एफडीआई व लौकडाउन से हुई बर्बादी का विरोध किया।अब व्यापारी 2022 में सपा को वोट देकर पुनः अखिलेश यादव जी की सरकार बनवाने का मन बना चुका है।प्रदेश का 7 करोड़ व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी ही 2022 में अखिलेश जी की सरकार बनवाएगा।लौकडाउन से जन्मी आर्थिक तंगी के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार मदद करने की बजाय बिजली की कीमतें बढ़ा कर अपनी संवेदनहीनता और नासमझी का परिचय दे रही है।भाजपा सरकार में व्यापारी और वैश्य समाज पलायन के लिए मजबूर हो रहा है।साथ ही कानपुर नगर के युवजन सभा अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव व लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे का स्वागत हुआ।नीलम रोमिला सिंह,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,फ़ैज़ महमूद, शेषनाथ यादव,रामऔतार उप्पल,सहज प्रीत सिंह,आदि थे ।
Leave a Reply