
कानपुर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी का किया गया संस्था द्वारा सम्मान
कानपुर नगर सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान एवं सखी मानव सेवा समिति के द्वारा कानपुर महानगर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे जी से आज एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिवदेवी अग्रहरि (सीमा) एवं सखी मानव सेवा समिति की सचिव नमिता सिंह ने शाल ओढ़ाकर, तिरंगा अंग वस्त्र देकर ,एवम करोना प्रशस्ति पत्र देके कार्यों के सराहना करते हुए शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने पोखरपुर के जल निकासी एवं सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्या पर विशेष चर्चा एवं निस्तारण की भी बात की गई जिस पर महापौर जी ने कार्यवाही कराने के लिए आश्वासन दिया मौके पर मौजूद रहे शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) नमिता सिंह पारुल अग्रहरि सीमा शुक्ला धर्मेंद्र गुप्ता,इशांत सिंह ,आयुष सिंह ,संतोष कुमार सिंह व आदि लोग उपस्थित रहे
Leave a Reply