कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम की एक बैठक परदेवनपुरवा कार्यालय,में आहुति की गई ।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी के निधन पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस बाबत
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी राधिका महाना का लम्बी बीमारी के बाद अल्पआयु में देहांत हो गया था, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा,कानपुर नगर की आन,बान व शान,ओजस्वी वाणी के उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के कोराना पाजटिव होने के कारण उनका पी जी आई में इलाज चल रहा है, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये । परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।इस शोक सभा में जग महेंद्र अग्रवाल,कमल सिंह यादव,दिलीप कुमार मिश्रा, अर्पित यादव,सनी जायसवाल,संदीप जयसवाल,शुभम मिश्रा, श्रेय मिश्रा,शिवांस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply