16 शिक्षक व शिक्षिकाओं हुए सम्मानित
कानपुर । रोटरी कानपुर टीम ने जी0एन0के0इंटर कॉलेज, सिविल लाइन के प्रांगण में पाठ्य पुस्तक वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन का किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने शिरकत किय की ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । उसके बाद आये अतिथियों को पुष्प अर्पित कर व बैच लगाकर स्वागत किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था कई सालों से सामाजिक कार्य करती आ रही है,आज शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित करके गर्व का अनुभव हो रहा है । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित न हो सके, हमारे लगातार प्रयास रहते हैं कि बच्चों को कैसे लगातार आगे बढ़ाया जा सके,आज सीनियर शिक्षकों को सम्मानित करके हमें गर्व हो रहा है, सम्मानित करने से मनोबल बढ़ता है । जी0एन0के0इंटर कॉलेज में 25 गरीब छात्रों को पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया । जी0एन0के इंटर कॉलेज, विधा मंदिर मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी,नारायण मिश्रा,अशोक शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा,अजय मिश्रा,वीरेन्द्र सिंह यादव,पुरूषोत्तम अवस्थी, दीप शिखा चौहान,राजीव शुक्ला,रामेंद्र मिश्रा,चंदमौली अवस्थी,अखिलेश, सत्य नारायण त्रिपाठी,अर्चना जी सहित 16 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया ।
रोटरी क्लब की कानपुर टीम ने लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भी दिया ।
मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । आये अतिथियों का परिचय जी एन के विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने कराया । इस समारोह में विकास गुप्ता,कपिल अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,अमित अग्रवाल, शैलेन्द्र सिह,नीरज कनौडिया आदि लोग विशेष सहयोग प्रदान किया ।
Leave a Reply