कानपुर । एस0एस0पी कानपुर डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्रधिकारी अनवरगंज के कुशल नेतृत्व में थाना अनवरगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों मो0 अज़ीज़ उर्फ भइया,सागर और शनि को बाँसमण्डी चौराहे से 14 किलो 350 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी बांस मंडी मुहम्मद आरिफ अपने हमराही सिपाहियों के साथ बांस मंडी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे । उसी दौरान दो गाडियों से तीन लोग आते दिखाई दिये।उनको रोक कर पूछताछ करने पर पता चला गाड़ी पर बोरी में गांजा लदा है । पुलिस द्वारा जामा तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी में प्रभारी अनवरगंज गंगाधर सिंह चौहान की महती भूमिका रही । अनवरगंज पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है ।
Leave a Reply