कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी द्वारा बाबा कुटी चौराहे पर शारीरिक दूरी बनाकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे की अध्यक्षता में 1 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध दर्ज कराया । दीपक खोटे ने बताया केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है । युवा नौकरी के लिए परेशान है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे युवाओं को पकोड़े तलने की सलाह दे रहे हैं । उन्होंने कहा भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ लोहिया वाहिनी ने बिगुल फूंक दिया है । आने वाले चुनाव में प्रदेश का बेरोजगार युवा भाजपा को सबक सिखाएगा । मानव श्रृंखला में नवीन जय महेश कनौजिया,सुमेश राय,बृजलाल यादव, अंकुर,सागर,गोविंद राजू चतुर्वेदी सागर पाटील आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply