कानपुर । व्यापारियों पर रेड के आदेश,महंगी बिजली आदि से आक्रोशित व्यापारियों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों को तबाह और बर्बाद करने वाला तुगलकी सरकार बताते हुए आज भारत माता प्रतिमा बड़े चौराहे के पास उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयोजन में आयोजित सत्याग्रह में सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में गले में फांसी के फंदे व हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगकर भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपना विरोध दर्ज करवाया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने नोटबन्दी,जीएसटी और अब बिना तैयारी के लागू की गई तालाबंदी को व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के लिए तबाही लाने वाली घोषणाएं बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी,किसान,युवा हर वर्ग भीख मांगने को मजबूर है । भाजपा मोदी जी का जन्मदिन मना रही है जबकि आम व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी,किसान,युवा हर कोई इस वक़्त खून के आंसू रो रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापार अब चौपट हो गया इसलिये करोड़ों लोग भी बेरीज़गार हो गए । छोटे छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये जिससे बड़ी संख्या मे मजदूर और और छोटे व्यापारी बेरोजगार हुए ।भाजपा की संवेदनहीन सरकार ने सीधी मदद करने की बजाय बिजली की कीमतों में मूल्यवृद्धि की,और अब व्यापारियों पर रेड का आदेश दिया । अपराध रोकने में भाजपा सरकार विफल रही और भ्रष्टाचार देने में नंबर 1 है 2022 में यूपी में सपा की सरकार आना तय है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा की हर नीति आज हर वर्ग को भीख मांगने के लिए मजबूर कर चुकी है । देश के 109 करोड़ लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया और वो भाजपा की जनविरोधी नीतियों की वजह से आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं । संजय बिस्वारी ने कहा कि आज इस सात्याग्रह के माध्यम से संदेश दे रहे हैं की भाजपा की नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन, महंगी बिजली,एफडीआई,रेड मारने की नीति,संविदा नीति, पुलिस कर्मियों की 50 वर्ष की आयु में जबरन रिटायरमेंट, टैक्स के पैसे से भ्रष्टाचार का प्रदेश का हर नागरिक विरोध करता है । व्यापारियों को सम्मान से जीने का अधिकार है और उनका सम्मान किसी आईएएस आईपीएस से कम नहीं होता । प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की जब जब देश पर संकट आया है तो व्यापारी,दुकानदार और उद्यमियों ने राष्ट्र हित में आगे आकर देश की सेवा की है । पर आज देखिये भाजपा की सरकार छोटे व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों को चोर,भिखाड़ी व दिवालिया बनाना चाहती है ।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व प्रान्तीय व्यापार मंडल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि मोदी व योगी की गलत नीतियों की वजह से व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर है । दुकान,गहने,घर बिक गए या गिरवी हैं ।भाजपा के राज में कटोरा आ गया हाथ में । सत्याग्रह में सपा व्यापार सभा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,नीलम रोमिला सिंह, संजय बिस्वारी,भरत वाधवानी,शुभ गुप्ता,विनय कुमार,मो शाहरुख खलीफा,सहजप्रीत सिंह,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल, राम औतार उप्पल,दीपू श्रीवास्तव,अश्वनी निगम,गौरव बकसारिया आदि थे ।
Leave a Reply