कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेत्र्तव में डिग्री होल्डर युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में सड़क किनारे पकोड़ा तल कर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ।
ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने बात चीत में बताया की ये कार्यक्रम आम जन मानस को जागरुक करने के लिए किया गया है । जिससे जो माता पिता अपने बच्चों को महँगी शिक्षा दे अच्छे रोजगार की चाहत रखते हैं तो मोदी जी उन बच्चों को कैसे कह सकते की पकोड़ा तलना भी रोज़गार है आप के लिए ।
उन्होंने बताया हर वर्ष 2 करोड़ का वादा कर सत्ता में आए मोदी जी के राज में क़रीब 10 करोड़ युवा बेरोज़गार हो गया है,छोटे व्यापारी,किसान,मज़दूर मोदी जी की नीतियों की वजह से बुरी तरह परेशान है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिहिर यादव,अर्जुन सिंह,सूरजीत यादव,रघुनाथ सिंह,राजू भाटिया,पंकज सविता,अमित,दीपक,शुभम कुशवाह,दीप यादव, समरजीत आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply