*ईद के उत्साह में महंगाई की मार पड़ी फीकी बाज़ारो में लौटी रौनक*
*(मो0 नदीम) के साथ एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
कानपुर-रमजान के पवित्र इबादती महीने के खत्म होने की कगार पर पहुचते ही लोगो मे ईद की तैयारियों में एक अलग ही कौतूहलता नजर आने लगती है हर किसी मे एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है बाज़ारो की रौनक देखते ही बन रही है रेडीमेड कपड़ो की दुकानों से लेकर सेवई सजावट मेवे आदि दुकानों और भीड़ उमड़ पड़ी है ईद पर घरो को सजाने व मेहमानों के सवागत की तैयारियो को लेकर महिलाए तैयारियो में व्यस्त हो गई है ईद के उत्साह में लोगो ने महंगाई को भी दरकिनार कर दिया है मुस्लिम समुदाय में ईद सबसे बड़े त्योहार व रमज़ान में ईश्वर की इबादत के फलस्वरूप मिले तोहफे के रूप में मनाया जाता है इसीलिए ईद पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है बच्चे बूढ़े सभी घुलमिलकर ईद की खुशियां बाटते है माह रमजान में रोज़े रखने के बाद रोज़ेदारों को ईद का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है इस बार फिर से वो घड़ी आ गई है शहर के प्रमुख बाज़ारो में भीड़ का आलम ये है लोगो को पैर रखने के लिए भी जगह नही मिल रही है यही शहर के छोटे इलाको में लगने वाली बाज़ारो का भी है सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े,सेवई,सुतफेनी,चूड़ी वाली दुकानों पर लग रही है
*इस बार फिर बढ़ी बनारसी सिवई की डिमांड*
ईद में जबरदस्त दुकानदारी के मद्देनजर लगभग प्रत्येक गली में सेवइयों की दुकाने सजी हुई है अलग अलग क्वालिटी की सेवइयां व सुतफेनी दुकानदारों ने सजाई हुई है इनके मूल्य भी अलग अलग तय शुदा है वैसे तो बाजार में कई तरह की सिवइयां उपलब्ध है जैसे सादी बादामी किमामी लेकिन बनारसी सिवई इस बार भी लोगो की पहली पसंद बनी हुई है अन्य सिवइयां जहा 50 से 60 रु0 में आसानी से उपलब्ध है वही बनारसी सिवईयो की कीमत इनसे लगभग दुगुनी है 100 से 120 रु0 होने के बावजूद होने के बावजूद लोग धड़ल्ले से इसकी खरीदारी जोरो से कर रहे है दुकानदारों का कहना है अन्य सिवइयों के मुकाबले बनारसी सिवई की डिमांड कई गुना अधिक है
*युवतियो की नजर को भा रहा गाउन रूपी लहंगा*
शहर के बाज़ारो में सबसे अधिक भीड़ कही नजर आएगी तो वो है कपड़ो की दुकानों में बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी ईद की खरीदारी में जोर शोर से लगे हुए है महंगाई के बावजूद लोग कपड़ो की खरीदारी में दिल खोलकर खर्च कर रहे है ज़्यादातर दुकानों में महिलाओं संग बच्चो की भीड़ देखी जा रही है चौड़ा पैचा सूट गाउन लहंगा युवतियो की पहली पसंद बना हुआ है हालांकि चौड़ा पैचा सूट नया लुक डिजाइन होने के कारण युवतियां कम ही हाथ रख रही है लेकिन गाउन की कई वैराइटी होने के कारण हाथोहाथ बिक्री हो रही है बच्चो को पठानी सूट भी खूब भा रहे है युवा जीन्स टी शर्ट के साथ डिजाइनर कुर्ते पाजामे खरीदारी करते काफी तादाद में देखे जा रहे है हालांकि, बाज़ारो में बढ़ती महंगाई की मार से कपड़ो की कीमत 1500 सौ से लेकर पाँच हजार से ऊपर तक है फिर भी लोग हँसी खुशी अपनी जेब के हिसाब से दिल खोलकर खर्च कर रहे है
Leave a Reply