कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह मांग की है कि कानपुर की बड़ी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दक्षिण क्षेत्र का अलग से जिला अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए यह देखने में आया है कि कानपुर महानगर का जो भी जिलाध्यक्ष बनता है नवीन मार्केट पार्टी कार्यालय में बैठकर वह सिर्फ आर्य नगर , छावनी व सीसामऊ विधानसभा को ही कवर कर पाता है, परंतु गोविंद नगर विधानसभा किदवई नगर विधानसभा छूट जाती है । जिससे कि आज तक समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी वहां से जीत प्राप्त नहीं कर सका है । इसलिए कंवलजीत सिंह मानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि दक्षिण का जिलाध्यक्ष अलग से बनाना चाहिए जिसका कार्यालय भी दक्षिण में हो और किदवई नगर गोविंद नगर के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करें प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर लोगों से मिले वहां की जनता की दुख तकलीफ दूर करने में उनकी मदद करें व समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य लोगों तक पहुंचाएं जिससे कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का गोविंद नगर का प्रत्याशी भी जीत सके । इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग है कि तुरंत इस पर सोच विचार करके दक्षिण क्षेत्र का नगर अध्यक्ष अलग से नियुक्त करने की आदेश दें जिससे कि 2022 के चुनाव में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सकती है ।
Leave a Reply