कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,लूट हत्या अपहरण के विरोध में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क मैं भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा भाजपा की राज्य सरकार इनकी रोकथाम में असफल साबित हुई है, समाजवादी सरकार के समय 1090 और 181 महिला हेल्पलाइन सुविधाएं भी भाजपा सरकार समाप्त करने जा रही लाखों श्रमिक प्रदेश में अपने घर वापस आए, रोजगार के अभाव,आर्थिक तंगी,नौकरी ना होना और व्यापार बंदी से मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं । किसान मजदूर नौजवान बुनकर व्यापारी छात्र महिलाएं सभी बदहाल हैं,लूट हत्या अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है महिलाएं बच्चियों से दुष्कर्म और विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उत्पीड़न के मामले में सरकार संवेदनापूर्ण रवैया अपनाती है । कानपुर शहर में 1 महीने में तीन हत्याए हो गई पुलिस प्रशासन घटना का खुलासा नहीं कर पाई है । जनता को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पा रहा, स्वास्थ्य विभाग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में असफल साबित हो गया है । सरकारी स्मार्ट मीटर लगाने की रोक के बावजूद केस्को वाले जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग हेलमेट वामाक्षी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का जनता को लूट कर अपनी जेब भर रही है बहन बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो गया है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, यदि भाजपा सरकार ने जल्द से जल्द बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य करेगी । नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी इरफान सोलंकी,हाजी फजल महमूद,नीलम रोमिला सिंह,मोहम्मद आसिफ कादरी, रमेश यादव,अजय यादव अज्जु,नूरी शौकत,ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह,सुभाष द्विवेदी बाजपाई मोनू गुप्ता हाजी सैफ चिश्तिया,निजाम कुरेशी,बंटी शुक्ला,पुष्पेंद्र द्वेदी दीपक खोटे, वीरेंद्र त्रिपाठी दीपा यादव,समीर खान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply