कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव के आवाहृन पर आज सपा नगर अध्यक्ष डॉo इमरान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा परेड चौराहा स्थित शिक्षक पार्क में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी में किये गये भ्रष्टाचार प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी कर्ज में डूबे किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं महिलाओं पर अत्याचार तथा युवाओं को रोजगार जैसे कई अन्य अहम मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी नारों की तख्तियां व पोस्टर लेकर सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की प्रदर्शन का संचालन कर नगर अध्यक्ष डॉo इमरान ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है किसान कर्ज में आत्महत्या हेतु विवश है क्योंकि ये तानाशाह सरकार किसानों के मुद्दे पर भी अपनी जिद पर उतारु है इस सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी आम जनता के साथ विश्वासघात किया पीपीई किट में करोड़ों अरबों का भ्रष्टाचार किया नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क से जैसे से सपाइयों का जूलूस जिला मुख्यालय की ओर बढ़ा वैसे ही वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस/पीएसी बल तथा कई अन्य थानों की पुलिस बल द्वारा परेड चौराहे से माल रोड तक रोड को बैरीकेडिंग लगा कर बंद कर दिया गया सोमदत्त प्लाजा मोड़ पर ही लगे बैरीकेडिंग पर सपा कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग पर चढ़ कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा नामित अधिकारी द्वारा बैरीकेडिंग पर ही ज्ञापन लेकर सपा कार्यकर्ताओं को आगे नहीं जाने दिया गया । मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अविनाश गुप्ता,विभु,माविया खान मोहित कुमार,विनय कुमार,सरवन कुमार,सविता प्रसून,राज आनंद,अरविंद यादव,श्रिषि सिंह,वेदी,विजय,सविता,वीरेन्द्र यादव,अबुजार कादरी,राजन बाबा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply