आरटीओ, क्षेत्रीय पुलिस बनी गान्धारी
आला अधिकारी कर रहे है किसी बड़ी घटना का इंतेज़ार
ध्रुव ओमर
कानपुर । आज के युग मे हर व्यक्ति अपनी जिंदगी लक्सरी स्टाइल में जीना चाहता है । कहीं हद तक वो कामयाब भी है। लक्सरी जिंदगी जीने के लिए वो सभी सुख सुविधाओ को हासिल करने की कोशिशों में लगा रहता है। इसी लक्सरी ज़िंदगी का एक स्टेटस सिम्बल बन चुकी चार पहिया वाहन । इस प्रतियोगिता के दौर में जहाँ महगें से महगें नए नए चार पहिया वाहन मार्किट में कम्पनियां उतार रहीं हैं । पेट्रोल से चलने वाली ये चार पहिया वाहन ठीक उसी तरह है जैसे की हाथी खरीदना आसान है पर उस को खाना खिलाना मुश्किल । पेट्रोल के बढ़ते दाम जहां आज के व्यक्ति की लक्सरी जिंदगी में व्यवधान पैदा कर रहे हैं । यहां पे अर्थ शास्त्र का वो नियम लागू होता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है । पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण कुछ समय पहले एलपीजी गैस (घरेलू गैस सिलेंडर) से चार पहिया वाहन चलने लगे इस के फौरन बाद ही 2006 में शहर में सीएनजी गैस से चार पहिया वाहन चलने लगे सीएनजी गैस से गाड़ी चलाने के लिए गाड़ी के इंजन में सीएनजी गैस किट लगने लगी जिस को लगाने के लिए कानपुर शहर में अधिकृत सीएनजी सिलेंडर टेस्टिंग सेंटर्स कुल 11 कंपनियों को मान्यता दी लेकिन यहीं पे लक्सरी ज़िंदगी जीने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति अपनी व अपने परिवार की ज़िंदगी मौत से कुछ ₹ की लालच में समझौता कर लेता है। सरकार द्वारा सीएनजी किट रिट्रोफिटमेंट के केंद्रों को लगाने की मान्यता देने वाली कंपनी से न लगवा के अवैध तरह से शहर में लगा रही कंपनियो से लगवा के अपनी व अपने परिवार की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं । जिस का जीता जागता सबूत है कि आये दिन रोड पे चलती गाड़ियों में आग लगने की सूचना आप सभी को समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलती है। अभी बीते दिनों में ही नोबस्ता हमीरपुर रोड पे चलती वैन में अचानक आग लग गई चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर के भाग गया सीएनजी गैस किट लगी होने से सिलेंडर फटने के डर से यातायात रोक दिया गया था । प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो वैन चालक घटनास्थल से कुछ कदमदूर सीएनजी पम्प से गैस भरा कर नोबस्ता से हमीरपुर रोड जा रहा था तभी ये हादसा हुआ। इस तरह के हादसे आये दिन होते रहते हैं । लेकिन अफसोस कि बात है इस से सम्बंधित विभाग आरटीओ और उस के अधिकारी एवं क्षेत्रीय पुलिस गान्धारी बने हुए हैं और शहर में अवैध गैस किट लगाने का कारोबार खूब चल रहा है वही इस अवैध कारोबार करने वाले लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ एवं सरकारी राजस्व का नुकसान कर रहे हैं वैसे तो शहर में अवैध गैस किट लगाने वाले हर चौराहे पे मौजूद है लेकिन जो खुले आम और दबंगई से गैस किट लगा रहे हैं उन में से प्रमुख चुन्नी गज स्थित एस. एस. मोटर्स, साईं मोटर्स, हर्ष मोटर्स हैं।आश्चर्य की बात है कि ये सब मैन रोड पे खुले आम ये अवैध कारोबार कर रहे हैं और क्षेत्रीय पुलिस क्यों मूकदर्शक बनी हुई है ?
एस. एस. मोटर्स चुन्नीगंज के मालिक वसीम अहमद व अबरार अहमद है सूत्रों की माने तो इन पे कई आपराधिक मामले दर्ज है । इन की सेटिंग इतनी ऊपर तक है कि ये स्कूल वैनों के मालिकों को अपने यहां गैस किट लगवाने की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं कि तुम्हारी वैन को कोई भी आरटीओ अधिकारी नही पकड़ेगा। अब ये इन की सेटिंग है या सुविधा शुल्क
अभी कुछ ही सालों पहले ये दोनों शहर के ही एक अधिकृत डीलर के पास काम करते थे ।काम सीखने के बाद दोनों ने मिल कर इस अवैध कारोबार की शुरूआत की और देखते ही देखते इन दोनों ने कुछ ही समय मे इस अवैध कारोबार से अपनी अकूत सम्पत्ति बना ली है और महंगी कारो को रखना अपना शौक बना लिया है ।
इस मे कोई शक नही की इन के अवैध कारोबार को क्षेत्रीय पुलिस और आरटीओ का वरदहस्त प्राप्त है और जब तक कोई बड़ी घटना नही होगी तब तक शहर के आला अधिकारी नींद से नही जागेंगे और
तब तक इन की दबंगई और इन का ये काला कारोबार फलता फूलता रहेगा।
मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नही है । और हमने अपनी वेबसाइट एवं सी.एन.जी. स्टेशन पर रजिस्टर्ड डीलर की जानकारी दे रखी है इसके बाबजूद अगर पब्लिक किसी और कहीं से लगवा ले तो इसके जिम्मेदार हमारे विभाग नही होगा
और अगर कोई आर.टी.ओ.अधिकारी की अगर मिलिभगत से ये हो रहा है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी
आदित्य कुमार
ए आर टी ओ (प्रशासन)
Leave a Reply