कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता विनय गुप्ता व पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बर्रा स्थित शास्त्री चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने के विरोध में भाजपा अध्यक्ष के पुतला दहन का आयोजन किया गया । इसके पूर्व सपा कार्यकर्ता जैसे ही शास्त्री चौक की ओर पुतला लेकर दौड़े तो पूर्व से ही मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की जिसमें सपा नेता विनय गुप्ता की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई इस दौरान आपसी खींचतान व झड़प में पुतला छीना-झपटी में पुलिस द्वारा अविनाश गुप्ता विभु को सड़कों पर बुरी तरह घसीटा भी गया जिसमें उन्हें काफी चोटें भी आयी फिर भी सपा कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में पुतले को आग के हवाले करने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने पुतला छीन लिया मीडिया से मुखातिब सपा नेताओं ने कहा कि हम प्रदेश सरकार व भाजपा अध्यक्ष से मांग करते हैं कि वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी से माफी मांगे अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करेंगे इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव विक्रम ठाकुर बृजलाल यादव डॉ अभिषेक यादव सरवन कुमार सविता प्रसून राज आनंद ऋषि सिंह बेदी अल्पेश मिश्रा विजय सविता मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply