कानपुर । जबरन धर्म परिवर्तन करा कर कराया गया पाकिस्तान के युवक से निकाह के मामले में आज समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में संगीत टॉकीज चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । कवलजीत मानु ने बताया कि पाकिस्तान में 17 वर्षीय सिख युवती बुलबुल कौर का जबरन धर्म परिवर्तन करके पाकिस्तानी युवक के साथ विवाह कराऐ जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया । बुलबुल कौर गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथि सरदार प्रीतम की बेटी है विगत दिनों दो युवकों द्वारा बंदूक के बल पर सिंह साहब की लड़की का अपहरण करके जमातःउदःदावा:के सदस्य मोहम्मद हसन के साथ जबरन निकाह कराया गया । इस संगठन का प्रमुख भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद है । युवती के पिता द्वारा अटक प्रांत के कमिश्नर से शिकायत की गई परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है । इस के विरोध में आज पाकिस्तान का झंडा फूंका गया व भारत सरकार से मांग की गई कि तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग से बात की जाए व हमारी एक सिख बेटी बुलबुल कौर को तुरंत आतंकी के चंगुल से मुक्त कराया जाए । प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रीति शर्मा गौरव नारंग रूपेश कुमार कुलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply