कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में छावनी विधानसभा चुंगी के पास केसा जाजमऊ स्थित बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में बिजली उपकरणों को विरोध स्वरूप केस्को अधिकारियों को ज्सौंपा गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली की दरों में आए दिन बढ़ोतरी कर रही है । बिजली की हालत बद से बदतर है । भाजपा ने दावा किया था कि वह रामराज लाये गए तो वह रामराज ले आए क्योंकि रामराज में लाइट नहीं थी बिजली के उपकरण घरों में नहीं जलते थे । आज वही हालत हो गई है घरों की कि घरों में बर्फ की जगह लालटेन जल रही है । पंखा कूलर एसी की जगह आम आदमी गर्मी से बचाव के लिए हाथ वाले पंखे का सहारा ले रहा है । ट्रांसफार्मर बिजली के तारों की हालत राम भरोसे है तार कब टूट कर गिर जाए ट्रांसफार्मर कब फुक जाए कोई भरोसा नहीं है और बिजली के बिल दनादन बढ़कर आ रहे हैं । और उसके बाद अगर कोई केस्को में शिकायत करता है । तो उसको केस्को के अधिकारी और कर्मचारी बड़े प्यार से टरका देते हैं । इसी के विरोध में आज विद्युत उपकरण बल्ब ट्यूबलाइट विरोध स्वरूप में भेंट की गई है । और कहां आया नया जमाना लालटेन जलेगा पुराना । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह ,प्रदीप संकर यादव ,ऋषि पाल टीपु,आलोक कुमार,अनुराग अभय,आसिफ, आमिर,आदि लोग मौजूद !
Leave a Reply