कानपुर । मेट्रो के अधिकारियों द्वारा कल्याणपुर क्रॉसिंग पर कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा बनवाए गए पुलिस सहायता केंद्र को तोड़े जाने के विरोध में जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृव में व्यापारियों ने मेट्रो के अधिकारियो का घेराव किया और पुलिस बूथ के बाहर अपने वाहन लगा दिए और बूथ के अंदर तथा बाहर व्यापारी एकत्रित हो कर नारेबाजी करने लगे और हंगामा कर जमकर विरोध प्रारम्भ कर दिया और व्यापारी जी टी रोड तक फैल गए जिससे जी टी रोड में जाम लग गया तथा उसके पश्चात मेट्रो के अधिकारियो ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष अजय सेठ एवं कानपुर मेट्रो के अतिक्रमण प्रभारी राजवीर के सामने दोबारा पुलिस बूथ बनाकर जनता को दिए जाने के आश्वासन पर बंद किया घेराव कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते पिछले वर्ष संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर को ये पुलिस बूथ बना कर पुलिस को भेंट किया था जिससे जनता को राहत मिलने लगी थी । आज मेट्रो के अधिकारियो द्वारा अस्वासन दिया गया है कि काम हो जाने के उपरांत इस बूथ को पुनः बना कर पुलिस को दे दिया जाएगा । इस आस्वासन पर व्यपारियो ने खुसी जताते हुए अपना घेराव समाप्त किया । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी टीटू भाटिया अनिल शर्मा उत्कर्ष गुप्ता मोहित गुप्ता आशु मिश्रा लकी वर्मा प्रशांत मौर्य बाबा बनारसी सौरभ मिश्रा शानू द्विवेदी आर के गुप्ता नीरज सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply