शावेज़ आलम/अनीस खान
कानपुर । शासन प्रशासन द्वारा नियमो अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 22 सितंबर से प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गयी थी।
सभी धर्म स्थलों को प्रशासन के आदेश अनुसार धर्म स्थलों में उचित सामाजिक दूरी व कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करना है ।
100 लोगों से ज्यादा मस्जिद में आने की अनुमति नही है।
22मार्च क़ो जनता कर्फ्यू के बाद आज़ पहलें जुमे क़ो 100लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ अदा की नमाज़ ।
हाल मे हीं सरकार ने सभी धार्मिक स्थल खोलने की गाइड लाइन जारी कर 100लोगो की इजाजत दी थी ।
सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आये हुए सभी नमांज़ियों ने नमाज़ अदा की ।
घंटाघऱ बड़ी मस्जि़द के पेश इमाम मुफ़्ती उसमान साहब ने अपने बयान मे आये हुए सभी नमाजियो क़ो सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी जानकारीं दी ।
मस्जि़द मे सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए, जिसमें दों गज दूरी व मास्क के साथ नमाज़ अदा की गयीं ।
मस्जि़द का वजूख़ाना पूरी तरह बन्द रखा गया सभी नमाजियो क़ो पहले से हीं अपने अपने घरों से वजू कर के आने की अपील की गयीं थी । जिसका सभी ने पालन किया और अपने घरों से वजू कर मस्जि़द मे दाख़िल हुए ।
सरकार की गाइड लाइन का पालन हो इस लिए मस्जि़द मे लगभग 100लोग हो जाने के बाद मस्जि़द के गेट पर ताला लगा दिया गया उसके बाद कीसी क़ो भी मस्जि़द मे इंट्री नहीं दी गयीं ।
इसी क्रम में बाबूपुरवा अजीतगंज महमुदिया मस्जिद के मौलाना अंसार द्वारा बताया गया 100 लोगों से ज्यादा मस्जिद में आने की अनुमति नही है। शुक्रवार को अधिक संख्या में लोग जुमे की नमाज़ के लिए आते है । इसे देखते हुए कोविड 19 की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करते हुए लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग मास्क वितरण सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गयी है ।
नमाज़ अदा करने के बाद सभी नमाजियो ने अल्लाह(ईश्वर) से दुआ मांगकर ऊपर वाले का शुक्र अदा क़िया और कोरोना जैसी भीषण बीमारी क़ो ख़त्म करने की दुआ की ।
सभी नमाजियो के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रहीं थी कई महीनो के बाद जमात के साथ मस्जि़द मे जुमे की नमाज़ अदा करने की ।
बाबूपुरवा अजीतगंज महमुदिया मस्जिद के मौलाना अंसार द्वारा बताया गया 100 लोगों से ज्यादा मस्जिद में आने की अनुमति नही है। शुक्रवार को अधिक संख्या में लोग जुमे की नमाज़ के लिए आते है।इसे देखते हुए कोविड 19 की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करते हुए लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग मास्क वितरण सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गयी है।
सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थल खोलने के आदेश के बाद मस्जिदों मे हुई 100 लोगो के साथ जुमे की नमाज ।
Leave a Reply