कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई में छावनी ज़ोन का अध्यक्ष बनाए जाने पर सोनू वर्मा का आज शिवाला स्थित नगर इकाई कार्यालय में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने माला पहना कर मंनोनयन पत्र देते हुए स्वागत किया और संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई । प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि सोनू वर्मा युवा हैं और संगठन से जुड़कर छावनी के छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की आवाज़ को संगठित रूप देंगे । श्याम नगर के निवासी सोनू वर्मा क्रय विक्रय के व्यापार से जुड़े हैं । सोनू वर्मा ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष को धन्यवाद दिया । मनोनयन पर जितेंद्र कुमार,सूरज वर्मा,मोहित आदि ने हर्ष जताया ।
Leave a Reply