कानपुर । समाजवादी छात्र सभा महराजपुर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष मो इमरान अंसारी ने अपने कैम्प कार्यालय में आजादी के दीवाने महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की ११४ वी जयंती मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर मो इमरान अंसारी ने कहा की भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे । भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 ई० को हुआ था । अमृतसर में १३ अप्रैल 1919 को हुए जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था । लाहौर के नेशनल कॉलेज़ की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिये नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी । काकोरी काण्ड में राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ सहित ४ क्रान्तिकारियों को फाँसी व १६ अन्य को कारावास की सजाओं से भगत सिंह इतने अधिक उद्विग्न हुए कि पण्डित चन्द्रशेखर आजाद के साथ उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन से जुड गये और उसे एक नया नाम दिया । हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन। इस संगठन का उद्देश्य सेवा,त्याग और पीड़ा झेल सकने वाले नवयुवक तैयार करना था । इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया । जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया । सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया जाता है । इस अवसर पर मो इमरान अंसारी, सुशील साहू,जोगिन्दर सिंह,रजत निगम,नितिन यादव, प्रियांशु,अभी त्रिपाठी,राहुल,सोनू कोरी,शुभम कुमार,दीपेंद्र यादव,प्रीति सिंह,हर्षित गुप्ता सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे ।
Leave a Reply