कानपुर । पूर्व में भी कई बार ज्ञापन,वार्ता आदि के माध्यम से अवगत कराया है कि तथाकथित स्मार्ट मीटर की ओवरस्पीडिंग व जंपिंग की समस्या आम है। विधायक द्वारा यह मुद्दा 05 जून 2020 को भी स्मार्ट मीटर को ओवर स्मार्ट बता कर एम.डी. केस्को को ज्ञापन सौंपा था। इस कारण आमतौर पर भी लोगों के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं। पूर्व में आने वाले औसत बिल से 2 से 5 गुना बिल आ रहे है।कई बार गरीब लोगों की कुल आमदनी से अधिक बिजली का बिल आने से कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है।स्मार्ट मीटर इतना तेज जंप व रन करता है कि इसको एथलीट का दर्जा मिल जाना चाहिए मुख्यमंत्री आपने भी इसकी गुणवत्ता जांच में अधोमानक पाते हुए SIT गठित करी है व स्मार्ट मीटर पर रोक लगा दी है।स्मार्ट मीटर आपके अनुसार ठीक नहीं है।फिर स्मार्ट मीटर के अधिक बिल की वसूली क्यो विधायक ने कहा कि हमारी मांगे, नये कनेक्शन में स्मार्ट मीटर का प्रयोग रोका जाये,जहां स्मार्ट मीटर लगे है उनको तत्काल निःशुल्क बदला जाये, जब तक सारे स्मार्ट मीटर बदल न जायें तब तक सारे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं से पुराने बिल का औसत बिल ही वसूला जाये, रेड टीम की निरंकुशता पर अंकुश लगाया जाये, विधुत वितरण कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाये, इन सब मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन केस्को एम.डी. को सौंपा ज्ञापन के दौरान चंद्रेश सिंह,संजय सिंह,आशु खान, नीरज सिंह मो0 हसन रूमी, कुतुबुद्दीन मंसूरी,अंबर त्रिवेदी,पप्पन शर्मा, सर्वेश यादव,हाजी जिया,वरूण यादव,मो.सारिया (वि.स.अध्यक्ष),दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,उजमा सोलंकी अभिषेक गुप्ता मोनू, मन्नू रहमान,अमित मेहरोत्रा बबलू, मो0अली,अर्पित यादव,पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,हरीओम पांडे,सैफ चिश्तिया,आशू खान,संजय यादव,आशीष त्रिपाठी, विशाल शर्मा गौरव, नंदलाल जायसवाल,अर्चना शुक्ला,निशांत गुप्ता,अनुज निगम,नूर आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply