बलात्कार के बाद जीभ काटी,रीढ़ और गर्दन की हड्डी तोड़ी अस्पताल में मौत
कानपुर । सामूहिक बलात्कार की शिकार किशोरी को न्याय मिलने तक विरोध प्रदर्शन,कैंडल मार्च निकालेगी लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी कानपुर नगर दीपक खोटे नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कानपुर नगर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । दीपक खोटे ने कहां की ग्राम बुलगढी थाना चंदपा, जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को 14 सितंबर को बाल्मीकि समाज की किशोरी उच्च जाति वर्ग के 4 युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया । गौ हत्या करने के उद्देश्य उसकी बीवी से पिटाई कर रीढ़ और गर्दन की हड्डी तोड़ दी तथा जीभ भी काट दी । बाल्मीकि किशोरी का इलाज मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में चल रहा था 28 सितंबर रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई जाति वर्ग के लोग उत्तर प्रदेश में लगातार मूलनिवासी बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय व अत्याचार कर रहे आये दिन कोई अप्रिय घटना पर देश में हो रही है, जिसे रोकने से उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो रही पीड़ित बाल्मीकि किशोरी को न्याय जल्द से जल्द नहीं मिला तो लोहिया वाहिनी समाजवादी कानपुर नगर के द्वारा कैंडल मार्च वह धरना प्रदर्शन आदि प्रदेश में चलाएगी । ज्ञापन के दौरान दीपक खोटे, महिला अध्यक्ष दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, शर्मिला, शानू कुरैशी नवीन जय समीर यादव राम फैजान सिद्दीकी सागर पाटिल हिमांशु पासवान अभिषेक नीलू अमन कोठारी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply