◆ अपराधियों से कम इससे ज्यादा डर रही जनता
कानपुर । भारत माता चौक बड़े चौराहे पर धरना देकर सपा विधायकों ने जताया प्रदेश में जंगलराज का विरोध आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई एवं सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया । विधायकों ने कहा कि हाथरस में बेटी के साथ बलात्कार पश्चात प्रशासन के नकारात्मक व्यवहार तथा बेटी को न्याय एवं शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली एवं जनता के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में भारत माता चौक बड़ा चौराहा पर धरना दिया एवं उपरोक्त मुद्दे पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ए.डी.एम. को सौंपा । विदित हो की प्रदेश के हाथरस जिले में एक बेटी के साथ अमानवीय सामूहिक दुराचार के पश्चात लापरवाही की सारी हदे पार करते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने दोषियों को पकड़ने से ज्यादा ध्यान इस पर रखा की पीड़ित परिवार को किस प्रकार से दबाया जाए एवं रात को दो बजे ही पीड़ित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस समय प्रदेश में एक तथाकथित रूप से संस्कारी एवं हिन्दू रीतियों की पैरोकार सरकार विराजमान है परन्तु फिर भी सूर्योदय की प्रतीक्षा सरकार के कारिंदों से नहीं हो पायी । और पीड़ित परिवार को रीति रिवाजों के साथ अपनी बिटिया को विदा करना भी नसीब नहीं हुआ । प्रदेश की हाफ एनकाउंटर और गाडी पलटने वाली पुलिस को इस प्रकार के जघन्य एवं मानवता को शर्मसार करने वाले अपराध को देख कर लगता है की लकवा मार जाता है और वो अपराधियों के स्थान पर पीड़ितों को ही दबाने व् धमकाने लगती है जिस समय पूरे प्रशासन को दोषियों को पकड़ने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना था उस समय वो पीड़ित परिवार को कमरे में जबरन बंद कर के पीड़ित बिटिया का अंतिम संस्कार करवाने में जुटा था, अंतिम संस्कार के समय मौके पर एसपी,डीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जैसे आला अफसरों की मौजूदगी यह स्वतः बताती है की परिवार एवं जनता पर दबाव बनाना मुख्य लक्ष्य रहा, ऐसा प्रतीत होता है की सत्ता एवं ताकत के मद में चूर प्रशासन असंवेदनशीलता की सारी सीमायें पार कर गया है,हम लोगों की ये मांग है की दोषियों को पकड़ के जल्द जल्द से उनकी भी गाडी पलटी जाए और इस असंवेदनशील प्रशासन के दोषी अफसरों को चिन्हित कर के उनपर भी कार्यवाही की जाए, एक आमजनमानस से जुड़ा हुआ विषय सड़क पर वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली एवं जनता से दुर्व्यवहार भी है, एक एक वाहन चालक को दिन में दस दस स्थानों पर रोक कर कागजात चेक किये जाते हैं एवं उसके नाम पर अवैध वसूली एवं बदसलूकी बहुत साधारण बात है. स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है की जनता अपराधियों से कम एवं पुलिस से ज्यादा घबराने लगी है । गड्ढे से परिपूर्ण सड़कें एवं जर्जर ट्रैफिक व्यवस्था को झेलने वाली जनता को कागज़ के नाम पर भी उत्पीडन झेलना पडता है । विरोध प्रदर्शन में विधायक इरफान सोलंकी,वरिष्ठ चंद्रेश सिंह,नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी,अंबर त्रिवेदी,टिल्लू जायसवाल,सर्वेश यादव, मो.सारिया(वि.स.अध्यक्ष),पप्पन शर्मा,हाजी जिया,दीपा यादव,बबलू मिश्रा,नगर अध्यक्ष डा.इमरान,अज्जू यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी,करूणेश श्रीवास्तव,अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान,अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ,मो.अली,सुशील तिवारी,हरीओम पांडे,नूरी शौकत,बॉबी सिंह,दीपा यादव, सिराज हुसैन,बॉबी एहसास,आशीष शुक्ला सिब्बू,अनुराग वर्मा,अमित बिल्लू बाल्मीकि,प्रशांत जायसवाल विक्की,देवेश अवस्थी,मनोज शर्मा,रमेश यादव,अनुराग मिश्रा,शाहजेब, आकाश आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply