● धरना देकर विधायक समर्थकों ने जताया प्रदेश में जंगलराज का विरोध
कानपुर । हाथरस मे दलित बेटी के दुराचार के बाद मृत्यु हो जाने पर शव न देना, यह बहुत ही शर्मशार बात है बड़ा चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा पर सपा विधायकों के समर्थन में सपा पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं पूर्व पार्षद सैकड़ों की संख्या में लोग लेकर धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर अपने समर्थकों के साथ प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैए पर अपने गुस्से का इजहार किया । विरोध प्रदर्शन मैं पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह,आशु खान,अजय शुक्ला,बॉबी सिंह, पूर्व पार्षद भोलू,मुन्ना,अजहर,ज़ाहिद उर्फ जग्गा,अहमद नबी,मुन्ना, युसूफ,हफिज़ चाचा,सैयद शादाब अली,रिजवान मंसूरी,मुन्नी अंसारी,बिलाल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply